राजेश कुमार भारती/त्रिवेणीगंज!! मोदी सरकार के मजदूर किसान और देश को विनाश करने वाले नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर के देशव्यापी आम हड़ताल को सफल करने हेतु सुपौल में 23 नवम्बर से ही प्रचार गाड़ी जिले के सभी चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर पर्चा वितरण किया जा रहा है और 25 नवम्बर को दिन के 12 बजे सुपौल गांधी मैदान से ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक सह ऐक्टू के जिला सचिव कॉमरेड अरविंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में मोटर साइकिल जुलूस निकालकर सुपौल शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर दुकानदार भाइयों ई-रिक्सा, ठेला, टेम्पू, बस, ट्रक चालकों से 26 नवम्बर के देश व्यापी आम हड़ताल को सफल करने के लिए सड़कों पर उतर कर देश बेचू मोदी सरकार के विनाशकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान आम जनता से किया गया। निवेदक- अरविंद कुमार शर्मा जिला सचिव ऐक्टू सह माले नेता व ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति सुपौल।