ओमकेश पांडेय/राजनांदगांव!! साल्हेवारा मे लंबे समय से चला आ रहा है विद्युत विभाग का बिल नागरिकको द्वारा नहीं पटाया जा रहा जिसके कारण विद्युत विभाग के कर्मचारी जोरों से कनेक्शन काटने का कार्य चालू कर रहे है। विद्युत विभाग के कर्मचारी ने बताया कि साल्हेवारा के करीब जितने भी विद्युत कनेक्शन सरकारी विभाग व साल्हेवारा में हजारों लाखों का बकाया राशि है जिन्होंने साल 2 साल से नहीं पटा रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि हमने फोन के माध्यम और घर जाकर सूचना भी दिया गया है लेकिन कोई गर्क नहीं पडा विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटने का आदेश आया उसी हिसाब से कनेक्शन काटा जा रहा है। कर्मचारी का नाम मनीष कुमार थापा संदीप कुमार सुखसागर कश्यप मनी राम कश्यप कुलेश्वर साहू चंद्रपाल सिंह दिना गुनवन सिंह जयंत पटेल एवं सभी कर्मचारी मौजूद थे।