राजू कश्यप/मथुरा!! मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र का है जहां एक शादी में बारात की चढ़ाई करवा रहे 8 बाजे वालों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना कोशी में बंद कर दिया पुलिस वालों से बाजे वालों ने बहुत मिन्नतें है की लेकिन पुलिस वालों का कहना था कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बैंड बाजे पर रोक है लेकिन थोड़ी देर बाद मिली नई गाइडलाइन के अनुसार केवल शादी के प्रांगण में ही बाजा बजाने की अनुमति प्रदान की गई तब जाकर कहीं बाजी वालों को थोड़ा सा अच्छा महसूस हुआ पुलिस द्वारा सभी 8 बाजे वालों को जमानती मुचलके भरवा कर छोड़ दिया और हिदायत दी कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।