रुपेश कुमार झा/बिहार!! बीते दिन 10 नवंबर से लापता परमानंद झा का शव 16 नवंबर को मिलने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से उनके हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया। परमानंद झा दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के नरौछ धाम गांव के निवासी थे, उनकी हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया गया था। शव मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिस के विरुद्ध उनके हत्यारों को सजा देने के लिए ग्रामीणों में आक्रोश दिखा और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला गया।