शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक का आज हम आपको बताने जा रहे हैं। एक गांव की कहानी। इस गांव के लोग पिछले 31 साल से जिल्लत की जिन्दगी जी रहे हैं। हो सकता है सब जगह विकास की गंगा बह रही हो, लेकिन इस गांव में तो जलभराव और गंदगी बह रही है। महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के मेन बाजार लक्ष्मीपुर एकमा मार्ग की यह दर्दनाक कहानी है। ग्रामीण कहते हैं कि नेताजी तो केवल वोट मांगने आते हैं। फिर उन्हें कुछ पता नहीं रहता है। महराजगंज जनपद से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर विकास खंड लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बसा है। लक्ष्मीपुर बाजार सुख-सुविधाओं की तो बात छोड़िए यहां 31 साल से लगातार एक ही समस्या लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है। रास्ते में भरे पानी से निकलने को मजबूर हैं लक्ष्मीपुर बाजार के वाशिंदे। हर व्यक्ति को इस गंदे पानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो छोटे-छोटे बच्चे इस पानी में गिर कर चोटिल व बीमार हो गए। इस रास्ते पर रहने वाले लोग अपने मकानों में जाने के लिए दूसरे रास्ते जाते हैं। इतने लंबे समय से इन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कोई भी जनप्रतिनिधि यहां के वाशिंदों की समस्या को नहीं देख रहा है। सब अनदेखी कर रहे हैं। समाजसेवी चंदप्रकाश मिश्रा का कहना हैं कि जनप्रतिनिधियों की वजह से आज यह दुर्दशा हुई हैं। वादे पे वादे करते हैं। मगर चुनाव बीतने के बाद याददाश्त कमजोर पड़ने लगती हैं। वही शिव सेवा समिति से राकेश पांडेय ने कहा विकास के नाम पर ठेंगा कि वोट मांगने के लिए तो सब आ जाते हैं। लेकिन विकास के नाम पर लोग ठेंगा दिखा जाते है।