मखन कुमार/बैरिया!! मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 2 के मलाही टोला गांव में दर्जनों लोगों के घरों में नल का कनेक्शन नहीं दिया गया है जिससे नाराज ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में मोकीम मियां, अलिराज मियां, राजु मियां, रजाक मियां, मुख्तार मियां, छठु महतो, अहमद मिया, सहमत मिया, चंदन शर्मा, विनोद शर्मा, नीला देवी, नेसरा खातुन आदि ग्रामीणों ने बताया कि मलाही टोला वार्ड नंबर 2 में सभी घरों को कनेक्शन दिया गया है, मगर दर्जनों घरों को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना से वंचित रखा गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में वार्ड सदस्यों से पूछने जाने पर यूनुस मियां के द्वारा लोगों को डराया धमकाया जा रहा है जबकि दर्जनों लोगों का परिवार शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा हैं वहीं वार्ड सदस्य यूनुस मियां ने कहा कि मेरे द्वारा पहले इन लोगों को नल लगवाने के लिए बोला गया था लेकिन इन लोगों ने मना कर दिया था वहीं पंचायत के मुखिया अनिल चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों से बात कर कनेक्शन लगाया जाएगा।