दीपक अग्रवाल/नरसिंहपुर!! कहते है जब कोई कार्य पूर्ण मनोयोग से किया जाए तो उसमें सफलता मिलती है कुछ ऐसी ही मिसाल साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सेठान की शासकीय प्राथमिकशाला के शिक्षको एवं बच्चों ने प्रस्तुत की है। ग्राम सेठान के शिक्षको एवं बच्चों ने अपने अथक परिश्रम से शाला परिसर में ही किचिन गार्डन तैयार किया है जिसमे हरी-भरी सब्जियां लगाई गई है। संस्था के प्राथमिक शिक्षक अनिरुद्ध अवस्थी ने बताया की कोरोना काल मे स्कूल बंद है ऐसी स्तिथि में स्कूली बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हम लोगों ने स्टाफ एवं आंगनबाड़ी वालो के सहयोग से किचिन गार्डन बनाया है जिसमे लौकी, गिलकी, भटा, मेथी, मिर्ची, मुनगा, नींबू, पपीता, हरी धनिया की सब्जी पैदा हो रही है। किचिन गार्डन की व्यवस्था बनाने में प्रधानपाठक गणेश शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रीति प्रजापति, सहायिका सोना मेहरा सहित विधालय के बच्चों का सहयोग रहता है।