मुकेश रजक/हावड़ा!! छठ पूजा के उपलक्ष्य में बेलूर के बीके पाल टेंपल रोड में संस्था संकल्प टुडे और स्टूडेंट क्लब के सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में फ्री मेडिकल जांच का आयोजन किया गया साथ ही साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा इस शिविर में छठ करने आ रही सभी छठ व्रतियों को गमछा मार्क्स सेनीटाइजर और तुलसी गाछ दिया गया इस तुलसी गाछ को देकर लोगों को पर्यावरण बचाने का भी एक संदेश इस शिविर के माध्यम से संस्था संकल्प टुडे और स्टूडेंट क्लब ने लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया। इस शिविर में उपस्थित थे संस्था के संपादक इम्तियाज भाटिया, चिकित्सक राजेश कुमार रजक, चिकित्सक इरशाद अहमद, शेख अकबर, शाहनवाज आलम, संस्था के सीनियर मेंबर मुस्तफा, सूरज कुमार, महतोष मेहता और महिला सदस्य प्याली लश्कर, विशाखा, रोनिता, सोमा और भी अन्य सदस्यगण एवं नेशनल मेमोरी चैंपियन मनोज कुमार, तृणमूल कांग्रेस युवा स्टेट सेक्रेटरी कैलाश मिश्रा और स्टूडेंट क्लब के सभी वॉलिंटियर उपस्थित थे।