सत्येंद्र सैनी/मुजफ्फरनगर!! चरथावल कस्बे के पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित एक प्लाईवुड की दुकान में जुमा पढ़ने गए दुकानदार की दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर दिनदहाड़े 38 हजार की चोरी कर अज्ञात चोरों ने सनसनी फैला दी थी जिसका पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने घटना के खुलासे के लिए चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को चोरी के खुलासे में लगाया था चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी, हैंड कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, शिवकुमार त्यागी, विनीत आदि पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को काली नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए चोरों ने अपने नाम उवेश पुत्र वाजिद व हामिद पुत्र शमशाद निवासी सरवट थाना सिविल लाईन बताया पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 20 हजार की नकदी, एक पेंचकस, एक छोटी कुल्हाड़ी, 1 छैनी बरामद की बरामद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।