अविनाश पटेल/मण्डलेश्वर!! गोपाष्टमी (गौ माता के प्राकट्य दिवस) के पावन पर्व पर देवों की नगरी देवगढ़ चोली मैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की श्रीराम कृष्ण गौ संरक्षण साला (बाबा अलबेली शरण बड़ी गौशाला) बबलई रोड देवगढ़ चोली मे गौ माताओ की विशेष पूजा भजन कीर्तन महा आरती महा प्रसादी वितरित कर गौ सेवा कार्य व पितृ पर्वत पर भव्य वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें विशेष सानिध्य बाबा पीतमपूरी, मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गुलाबचंद पाटीदार के हाथों से संपन्न हुआ, जिसमें वरिष्ठ समाज सेवक पवन तवर, इजीनियर चौहान, ग्राम पंचायत चोली के सरपंच सचिव सहायक सचिव एवं पंडित जगदीश पाराशर गौ शाला संचालक किशोर सिंह ठाकुर (तकन बाबा) एवं ग्राम के वरिष्ठ समाज सेवक भारत सिंह ठाकुर गुलाब सिंह, सीताराम, अमर सिंह, किशोर सिंह, एडवोकेट अजय वर्मा, मनोहर सिंह पटेल, मोहन सिंह सरपंच, नंदकिशोर वीगोल भाई, ओमप्रकाश, निर्भय पटेल, मातृशक्ति माया दीदी ठाकुर ग्रामीण बंधु गौ भक्तों गौ सेवकों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के कवरेज के लिए दिल्ली क्राइम प्रेस की टीम मण्डलेश्वर के रिपोर्टर अविनाश पटेल व दिलीप वर्मा को विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ।