पंजाब के संगरूर में दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे के तुरंत बाद कार आग के गोलों में तब्दील हो गई। आग से कार में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार पांचों लोग रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि कार में बैठे लोगों को बचा पाना असंभव था। मौके पर पहुँच कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और ट्रक ओवरटेक कर रहे थे उसी समय दोनों की आपस में टक्कर हो गई और गाड़ी में आग लग गई। सेंटर लॉक होने के चलते कार में मौजूद लोग दरवाजा नहीं खोल पाएं और उनकी दर्दनाक मौत हो है।