नीरज शर्मा/मिर्जापुर!! अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.10.2020 को उ0नि0 राकेश सिंह चौकी प्रभारी लाल डिग्गी मय हमराह क्षेत्र की देखभाल एवं शांति व्यवस्था व गश्त में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति इमाम चौक के पास हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है उक्त सूचना पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा दबिश देकर इमाम चौक से अभियुक्त इस्लाम उर्फ पप्पू अंसारी पुत्र बबई सहित 06 अभियुक्तों को समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 580 रुपए व जामातलाशी से 1030 रूपए नगद व ताश के पत्ते बरामद कर, इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- इस्लाम उर्फ पप्पू अंसारी पुत्र बबई अंसारी निवासी चेतगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2- चांदबाबू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी चेतगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- अमीरूद्दीन पुत्र निजाम अहमद निवासी चेतगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4- शहबाज अंसारी पुत्र कलीम निवासी चेतगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
5- पप्पू जायसवाल पुत्र नन्दलाल निवासी चेतगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
6- अजय जायसवाल पुत्र रमेशचन्द्र निवासी बालकुंज गली थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
बरामदगी का विवरण –
1610 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद।
गिरफ्तारी/बरमादगी करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 राकेश सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2- हे0का0 नियाज अहमद चौकी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- का0 मन्नू राम चौकी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4- का0 रवि प्रकाश चौकी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।