राजेश गोविल/खुर्जा!! खुर्जा की नई मंडी में भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने मंडी सचिव को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राहुल ठाकुर युवा जिला उपाध्यक्ष, अजय ठाकुर, अजय ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, वीरपाल सिंह सोलंकी तहसील अध्यक्ष खुर्जा बुलंदशहर एवं समस्त किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन में इन मांगों को रखा गया-
- किसान को धान एंव मक्का का उचित मूल्य नहीं मिलता जो सरकार द्वारा निर्धारित है इस पर सरकार ध्यान दे।
- सरकारी धान क्रय केंद्र का जो रेट निर्धारित है 1868 रुपए और ग्रेड (A)1878 से कम रेट पर मंडी में धान आढ़ती द्वारा बेचने पर मंडी सचिव आढ़ती का लाइसेंस रद्द कर या जेल भेजे।
- मक्का का सरकार द्वारा क्रय केंद्र अभी तक नहीं लगाया गया तथा किसान की सभी प्रकार की मक्का का मूल्य जो सरकार द्वारा निर्धारित उससे कम रेट ऊपर नहीं खरीदी जानी चाहिए।
- बाजरे का भी खुर्जा मंडी में क्रय केंद्र लगवानी चाहिए और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर भी खरीदा जाना चाहिए।