स्नेहा महाराणा/गंजाम!! गंजाम शहर स्थित भारती विद्या पीठ के खेल शिक्षक, गीतकार, संवाद लेखक “प्रीति रंजन प्रधान” को स्वतंत्रता के 74 बर्ष बाद लड़कियों को नहीं मिल पाया है स्वतंत्रता युक्ति लघु फ्लिम “आज़ाद” अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव, के लिए नामांकित किया गया है.इसको लेकर ऐसा हर तरफ खुशी की लहर फ़ैल गया है. “बी बीट्स ओडिया” यु ट्यूब चैनल पर एक छोटी फिल्म “आजाद” (एक लड़की की कहानी) जारी की गई है. आजादी के 74 साल बाद भी हमारी लड़कियों को पूरी आजादी नहीं मिल पाई है.अकेली और असहाय या फिर छोटी उम्र के लड़कियों को देखकर बिना कुछ सोचे समझे, बहुत से कामुक पुरुष हो जाते है कामांधा.सही गलत ना सोचे समझे अपना शिकार वनाते है छोटी-छोटी बच्चियों को. हम लड़कियों को कैसे सुरक्षा दे सकते हैं, कैसे अपनी मानसिकता में बदलाव ला सकते हैं, इन सभी बातों को मद्देनज़र रखते हुए गंजाम के कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से एक सुंदर जागरूकता संदेश साझा किया है. कहानी गीतकार और संवाद लेखक प्रीति रंजन प्रधान द्वारा निर्देशित और गंजाम के युवा निर्देशक तेजेश्वर सामल द्वारा निर्देशित है यह कहानी. इसमें मुख्य भूमिका शिशु कलाकार शिवनी प्रधान के का दमदार अभिनय सभी कलाकारों के माहोल में नाम हुआ है. उनके साथ अनुभवी कलाकार, ऑलीउड और टीवी स्क्रीन के हास्य अभिनेता मधुसूदन मिश्र के साथ प्रीति रंजन प्रधान, सपन सेठी और सौम्या रंजन साहू के अभिनय काफी ऊंचे कोटि के हैं, दर्शाकों में चर्चा हो रही हैं. कैमेरा के जिम्मेदारी में हैं सुनील कुमार पाढ़ी और राजा फिल्म “आज़ाद” को अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह से “रोशनी इंटरनेशनल शोर्टफ़्लिम फेस्टिवल और कोइफ फ्लिम फेस्टिवल, 2020 के लिए चुना गया है फ्लिम निर्देशक भरत वेहेरा सुचना देने के साथ उम्मीद किए हैं यह फ्लिम बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर में भी पुरस्कार प्राप्त करेगा. यह फिल्म स्कूली बच्चों के लिए ही बनाई गई है.
