दिलीप वर्मा/खरगोन!! जनसंघ सेवक मंच के संस्थापक शशांक कुमार सिंह राठोर की अनुमति पर जनसंघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीनासिंह की अनुशंसा कर म.प्र.के खरगोन जिले के युवा समाजसेवी संजय सोनी को कोराना के भारतव्यापी लाकडाऊन में जनता के प्रति आपके द्वारा की जा रही सेवाएं व लोगों को जागरूक करने में आपका अतुल्य व अनुकरणीय योगदान हैं। संकट की इस घंडी मे आप राष्ट्र सेवा व मानवता का जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय हैं इसलिये जनसंघ सेवक मंच द्वारा ओर जैन राजनैतिक चेतना मंच के अध्यक्ष सुमित लाला द्वारा कहा गया कि आपने कोराना काल लोकडाऊन मे समपर्ण ओर योगदान दिया आपने सामाजिक जागरूकता फैलाई ओर मानवता को दुनिया मे बनाऐ रखा हम अपने निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना करते हैं जब पुरी दुनिया कोराना से जुझ रही आपने कोरोना वीर के रूप मे समाज के लिऐ एक अहम भूमिका निभाई हैं तथा संस्था के सभी आदणीयों ने संजय सोनी को बधाई दी ओ सभी सदस्य का आभार इन दोनो संस्था द्वारा आपको कोराना वारियर्स से सम्मानित किया जाता हैं ओर आपके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती हैं. इस अवसर बधाई की वैला मे उर्मिला मिश्रा, रंजनीसिंह, सावित्री, कृष्ण दीक्षित, सुधा गुप्ता, शीला सिंह, सरोज सिंह, सरिता सिंह, रत्ना सिंह, चंदा तिवारी, आशा पाण्डे, माण्डवी दुवे, इन्द्व सिंह, नीलिमा चौबे ने सोनी को बधाई दी।