राजेश गोविल/खुर्जा!! बुलंदशहर, खुर्जा अधिवक्ता हत्याकांड में खुर्जा के मकदूमगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पर गिरी गाज एसएसपी ने किया सस्पेंड, बैठाई जांघ, घटना के दिन आरोपी टाइल्स व्यापारी ने एक होटल से मंगाई थी 56 रोटी जिसमें से 36 रोटी और सब्जी मखदूम गंज चौकी पर थी भिजवाई, चौकी इंचार्ज व पूरे स्टाफ ने खाया था घटना के दिन आरोपी के यहां का भेजा गया खाना।