प्रशांत कुमार/सिंघिया!! प्रखंड के सभी लोगों में बाढ़ के पानी से दहशत उत्पन्न हो गया है. प्रखंड से होकर गुजरने वाली करेह नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रही है. तटबंध के किनारे जहांगीरपुर, लगमा जैसे जगहों पर पानी का रिसाव जारी है, स्थानीय लोग दिन रात लगकर रिसाव को बंद करने का प्रयास कर रहे है. प्रशासन ने तटबंध के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्य ओम प्रकाश मुखिया ने जानकारी दिया कि शिवाजीनगर प्रखंड के बुनियादपुर बांध की स्थिति नाजुक बनी है. आज सुबह लगभग 12:00 बजे से सुलुईस गेट के पास पानी का रिसाव जारी है. जिसके करना लोग भयभीत हो अपने मवेशी और समानों को ऊंचे जगह सुरक्षित कर दिया है. लेकिन स्थानीय लोगों के धैर्य और जज्बा ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. लोगों ने जानकारी दिया कि नदी में पानी बढ़ रही है जिसके कारण खतरा और भी बढ़ता जा रहा है. लोगों की जानकारी के अनुसार इस साल पानी की तुलना नहीं की जा सकती है. सभी घटनास्थल को निरिक्षण करने के बाद मालूम चला कि प्रखंड के जहांगीरपुर, लगमा की स्थिति नाजुक बनी है. इधर शिवाजीनगर प्रखंड के कांकर घाट तटबंध का मिट्टी धीरे- धीरे दब रहा है.
