सवांददाता-सुखबीर सिंह!! दाघिच समाज के समाज सेवी विष्णु पुजारी (सालासर धाम) अपना मानवीय घर्म का निर्वाह कर आमजन को जो राहत दे रहे हैं वो काबिले तारीफ है। उनके द्वारा राहत सामग्री पैकेट आमजन तक पहुंचने का कार्य निस्वार्थ भावना से किया गया है। अभी वर्तमान में निशुल्क होम्योपैथिक दवा का वितरण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमे 16000 हजार से अधिक की संख्या में जरूरतमंद लोगों के लिए दवा वितरण के लिए दी जा चुकी है। यह दवा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है। इसी कार्यक्रम के अनुसार विष्णु पुजारी ने जयपुर में दवा वितरण का कार्य किया। उनके इस निस्वार्थ भाव पर Dadhich Mentor Circle Team की एडमिन व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारत वर्षीय दाहिमा दाधीच ब्राह्मण महासभा (महिला प्रकोष्ठ) की मानशी दाधीच माहुर, सरीता शर्मा दिल्ली क्राइम सहायक रिपोर्टर जयपुर, द्वारा हमारे प्रेरणा स्रोत, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभडा के हाथों से Dadhich Mentor Circle की ओर से विशेष सम्मान से कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित कराया।
