किशन गुप्ता/जौनपुर!! जौनपुर के पंवारा बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सराफा की दुकान में घुसकर लाखों के आभूषण लूट लिए। तीन बाइक से छह बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। फिल्मी स्टाइल में हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश दुकान में घुसे और दुकान में मौजूद दुकानदार व ग्राहक को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है। लूट की दुस्साहसिक वारदात से सनसनी फैल गई है। मछलीशहर सीओ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। एएसपी ग्रामीण भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। बीते 31 अक्टूबर को भी ठीक इसी तरह बदमाशों ने शहर के महालक्ष्मी ज्वेलर्स से करोड़ों के आभूषण लूट ले गए थे। पंवारा कस्बे में योगेश सेठ पुत्र अमरनाथ सेठ की सराफा दुकान है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे दुकान खोलने के बाद वह ग्राहकों से लेन-देन कर रहे थे। करीब साढ़े 11 बजे मछलीशहर की ओर से तीन बाइक पर छह बदमाश दुकान के सामने पहुंचे। सभी हेलमेट लगाए हुए थे। हवाई फायरिंग करते हुए चार बदमाश दुकान के अंदर घुसे और सामने बैठे दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेते हुए दुकान में रखा माल लूटने लगे। एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि लूट की सूचना के बाद आसपास के थानों को अलर्ट कर नाकेबंदी कराई गई है।