शुभम महेरा/करौली!! सोरया गाँव पचायतं मै एक छोटा सा रिटायर्ड मेन्ट का कार्यक्रम रखा गया तेज राम मीणा जी ने कार्य काल से सेवानिवृत हो गए हैं. इस मौके पर संरपच महेश चन्द उनका माला पहनाकर स्वागत किया. स्कूल प्रधान अध्यापक राधारमण शर्मा भी तस्वीर भेट कर उनका स्वागत किया इस मौके पर सोरया सरपंच महेश चन्द, राधारमण, गोपल व्यास, हरगोबिन्द, खुश विहारी व्यास, राहुल पराशर एवं समस्त सोरया स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।