मुर्तुजा अंसारी/बगहा!! पश्चिमी चंपारण बिहार आदर्श थाना बगहा के थाना अध्यक्ष भगत लाल मंडल ने मुस्लिम त्यौहार बकरा ईद को लेकर पीस कमेटी के साथ 2 गज की दूरी एवं लॉक डाउन का पालन करते हुए मस्जिद के इमाम ओं के साथ बैठक की जिसमें बगहा के सभी मस्जिदों के इमाम शामिल हुए उसमें मस्जिदों में किस तरह नमाज अदा किया जाए एवं अफवाहों से बचते हुए उसके बारे में सभी लोगों के साथ वार्ता किए और उन लोगों से अपील की क इस करो ना जैसी महामारी मे अगर कोरोनावायरस से रोकना है तो तीन बातों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है पहला मुंह पर मास्क या रुमाल लगाना, आपस में 2 गज की दूरी बना कर रखना बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना के साथ किसी तरह के अफवाहों को फैलने से बचने की कोशिश करना इन्हीं बातों के साथ-साथ बकरा ईद की नमाज 5 लोगों के साथ 2 गज की दूरी बनाकर मस्जिद में अदा करना एवं सभी मुसलमान मुस्लिम भाइयों से अनुरोध किया की बकरा ईद की नमाज अपने अपने घरों में अदा करें।