संजय चौधरी/मेरठ!! डॉक्टर द्वारा ठगी की पत्रकार के साथ डॉक्टर द्वारा ठगी की पत्रकार के साथ पत्रकार की बेटी के ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टरों द्वारा की गई लाखों की ठगी डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नहीं बच पाई मासूम जान डॉक्टर की लापरवाही से तू जाने जाती है उनकी जिम्मेदार कौन ऐसे डॉक्टरों के कारण हो रहा है सभी डॉक्टर का नाम बदनाम पायल चौधरी पुत्री संजय चौधरी रिपोर्टर निवासी गांव वापर थाना जानी जिला मेरठ की रहने वाली थी जिसका इलाज सुभारती हॉस्पिटल मेरठ मे हो रहा था पायल की एडमिट तिथि 30-6-2020 थी जिसको उन डॉक्टरों द्वारा एकदम ठीक बता गया कुछ दिनों बाद पायल नाम की युक्ति की शादी थी सही होने की पता चलते ही उसके परिजन काफी खुश हुए फिर से अचानक उसके पेट में दर्द हुआ डॉक्टर को दोबारा दिखाने से उन्होंने उसके लिए ऑपरेशन बोल दिया इसके लिए लाखों रुपए की मांग कीलाखों रुपए जमा करने के बाद भी अपनी बेटी को और पत्रकार नहीं बचा सके पत्रकार ने यह पूछा कि का ऑपरेशन क्यों नहीं हुआ तो उसको धमकी और दी गई।