साबू खान/खनोड़ा बाड़मेर!! पर्यावरण ही हमारा सफल जीवन सरपंच खनोड़ा पाटोदी दिनांक 28 जुलाई गुरुवार को सरपंच अयूब खान ने पौधारोपण कार्य प्रारंभ किया ग्राम सड़क के दोनों साइड पौधे लगवाए गए जिसमें सरपंच महोदय ने ग्राम वासियों को बताया कि प्रकृति ही हमारा जीवन है सभी ग्राम वासियों को कहां की आप सभी अपने घर वाह खेत में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें पौधों को पानी पिलाया और सरपंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे इस मौके पर साबू भाई दिल्ली क्राइम प्रेस जसु भील हबीब खान करण गोयल रोशन भाई आदि लोग मौजूद रहे।