सूरज शर्मा/कुशीनगर!! उ प्र सरकार खूब दावे करती है कि सड़क मार्ग पर काफी ध्यान दिया जा रहा है लेकिन इस बरसात में सबकी पोल खुल रही है। सरकारी अधिकारी व ठेकेदारों की मिली भगत से जो रोड बने हुए हैं वो इतने मजबूत बने हैं कि बारिश हुई नहीं कि पता ही नहीं चल रहा कि क्या सड़क कभी बनी थी कि नहीं। सारे जगह से सड़क मार्ग टूट कर गड्ढों में बदल गया है। यही वाकया सिसवा बाज़ार जिला महराजगंज से नौरंगिया जाने वाली मार्ग आगे बेलवा घाट चौराहे पर रोड खराब होने से आने जाने वाले लोगों को हो रही है दिक्कत। ये रोड दो से तीन साल से इस तरह से पड़ा हुआ है इसपर PWD कोई ध्यान नही दे रहा है। बेलवा घाट के सारे दुकानदार काफी परेशान है। इसपर न ही प्रशाशन न ही पी डबलू डी ही ध्यान दे रहा है। दिल्ली क्राइम प्रेस पथ निर्माण विभाग से निवेदन करता है कि इस सड़क की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम उठाने की कोशिश करें जिससे लोगों की परेशानी दूर हो।