राजू कश्यप/मथुरा!! प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मथुरा के थाना मगोर्रा अंतर्गत गांव बछगांव का है जहां 24 जुलाई 2020 को श्याम वती पत्नी बच्चों सिंह निवासी बछगांव सौंख देहात थाना मगोर्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसे 25 जुलाई 2020 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है लेकिन अभी तक श्याम वती के घर को सेनीटाइज नहीं किया गया है श्याम वती के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग शासन प्रशासन से अपने घर और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराने के लिए संपर्क किया मगर जवाब मिला कि यह तो प्रधान का काम है लेकिन सबसे बड़ी बात जो संकट पैदा करने वाली है क्या 5 दिन बीत जाने पर स्वास्थ्य विभाग शासन प्रशासन व ग्राम प्रधान को नहीं लगा कि कहीं संक्रमण और अधिक ना फैल जाए आखिर क्यों अभी तक किसी ने भी कोरोना पॉजिटिव महिला के घर और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज नहीं करवाया यह तो खुद प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग या ग्राम प्रधान ही बता सकते हैं।