राजाभाई/मथुरा!! छठीकरा गोवर्धन मार्ग स्थित राधिका अपना घर विधवा आश्रम में आज दिनांक 30 जुलाई 2020 दिन शुक्रवार को खुशहाली फाउण्डेशन के तत्वावधान में आश्रम परिसर के समीप स्थित लगभग 10 गाँवों के 200 किसानों को 6000 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान किसानों को प्रतापगढ़ का आंवला, इलाहाबाद का एल-49 अमरूद, हैदराबाद का कटहल की 30-30 हाइब्रिड क्वालिटी की फलदार पौध वितरित किए गए। इस मौक पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कामधेनु फाउण्डेशन के अध्यक्ष दुर्गानंद ने कहा कि पर्यावरण के प्रति प्रत्येक मानव की जिम्मेदारी है कि वह इस मौसम में पौधे लगाकर धरती माँ का श्रृंगार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। वहीं कार्यक्रम में अभय कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन श्रील प्रभुपाद के स्वप्न को साकार करने का एक छोटा सा प्रयास है। हमारा उदेद्श्य है कि आश्रम के आस-पास के गाँवों में किसानों द्वारा पौधा रोपड़ करा, गाँवों को हरा-भरा व किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। इस दौरान खुशहाली फाउंडेशन के नितिश पाल ने किसानों को मानव जीवन में पौधों की उपयोगिता से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा ब्रज में यह इस वर्ष का चौथा कार्यक्रम है, जो किसानों के सहयोग से पूर्ण हो रहा है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हमने गत तीन वर्षों में किसानों को लगभग 85 हजार फलदार पौधे प्रदान किये हैं। जिनमें से किसानों द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 49860 के लगभग वृक्ष संरक्षित व विकसित हो चुके हैं। इस दौरान राधिका अपना घर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और आगे भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम होने से किसानों को आर्थिक उन्नति का विशेष अवसर प्राप्त होंगा। इस दौरान कार्यक्रम में जौनाई प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द शर्मा एवं बाटी के अग्रणी किसान जयपाल शर्मा, राल प्रधान ईश्वर दयाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
