परवीन/भदोही!! भदोही जिले मे अभोली ब्लॉक के मउरामशाला निवासी अजय शुक्ला जो वर्तमान समय में उतर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर लखनऊ मे तैनात है यह पुलिस विभाग के अधिकारी अपने कर्म से आए दिन सुर्खियों में एक अलग चर्चा का विषय रहा है बताते चले जब से यह कोरोना महामारी फैला है तब से ये जाबांज इंस्पेक्टर अजय शुक्ला अपने ड्यूटी के साथ साथ अपने जन्म भूमि मउरामशाला गाँव को सुरक्षित रखने के लिए अपने वेतन से कोरोना को हराने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे हैं और सभी ग्रामवासी से अपील भी करते हैं आप लोग जो सरकार द्वारा दिशा निर्देश है उसका पालन जरूर करे लेकिन कुछ लोगो को इंस्पेक्टर की लोकप्रियता नहीं भा रहा है इसी लापरवाही से आज फिर एक लोगो का रिपोर्ट पाजिटिव आया है उनका नाम मथुरा पाल जो पांच दिन पहले महाराष्ट्र से घर आए थे और सुरियावां अस्पताल में जांच के लिए सैम्पल गया था उसके बाद रिपोर्ट पाजिटिव निकला जबकि इंस्पेक्टर शुक्ला जी के नेतृत्व में न्याय पंचायत के सभी इलाके मे पुनः डोर टू डोर सेनिटाईज के साथ माक्स भी भारी संख्या में मउरामशाला कोरोना योध्दा टीम द्वारा वितरण किया गया साथ ही साथ शुक्ला द्वारा बारिश के वजह से ग्रामीण इलाकों में पानी डुब जाने से डेंगू, मलेरिया आदि रोग फैलता है जिससे गाँव को सुरक्षित रखने के लिए जल्द ही किटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा और इसी के साथ ग्राम सभा में कोरोना महामारी के साथ आने वाले समय में भी लोगों का मदद करने का विश्वास दिलाया गया और गरीब जनता इस महामारी में भुखा न रहेगा यदि किसी को कोई गम्भीर बीमारी है तो उसका ईलाज इंस्पेक्टर शुक्ला द्वारा निभाया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से मनोज शुक्ला, विकास, राधे शुक्ला, रवि, सुभाष, दिलीप,कपिलदेव, उमेश, मनीष, शिवकुमार, कलक्टर मिश्रा, शेषधर आदि मौजूद रहे।