राजेश प्रजापति नरयावली/मध्य प्रदेश!! जिला सागर बंडावरा चौकी प्रभारी विकास बैनल को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर रहा है जो बरा चौकी से गुजरेगा पुलिस को सूचना मिलते ही चौकी के सामने ट्रक की गिरा बंदी की ट्रक क्रमांक एम एच 13 एक्स 2850 को चेक करने पर 18 मवेशी मिली ट्रक ड्राइवर से दस्तावेज मांगने पर ड्राइवर कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सका आरोपी आमेर पिता बंदु कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी सागर अनीश पिता कल्लू कुरेशी उम्र 50 वर्ष निवास कैंट सागर शुभम पाटिल पिता मपुकर पाटिल निवासी बुरहानपुर चौकी ग्राम चक निवाड़ी से भोपाल की ओर ले जा रहे थे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पशु एक्ट अधिनियम 1960, 66 /192 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।