अंकुश कुमार गुप्ता/हरदोई!! वैश्विक महामारी जहां तेजी के साथ जनपद में पैर पसार रही है वही आम जनमानस वह जिम्मेदार पैसा कमाने की होड़ में महामारी को नजरअंदाज कर फैलाने में मदद कर रहे हैं जरा भी दहशत इनको नहीं है जबकि शासन लगातार गाइडलाइन जारी कर पालन कराने का निर्देश प्रशासन को दे रहा है लेकिन प्रशासन भी कहां-कहां पालन करवाएं जिसके लिए खुद परेशान हैं लेकिन दुकानदार तथा प्राइवेट अस्पताल संचालक इस गाइडलाइन का पालन करना और करवाना उचित नहीं समझते बताते चलें कि सिंह नर्सिंग होम हड्डी अस्पताल संडीला में लगभग 1:30 बजे भारी तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई यहां पर सोशल डिस्टेंस मजाक बनकर रह गया और अस्पताल के जिम्मेदार मूकदर्शक बने देखते रहे सवाल यह उठता है कि जहां पूरे जनपद में महामारी तेजी के साथ खेल रही हैं वही आखिर जनता क्यों नहीं जागरूक हो रही है और पैसों के लालच में जिम्मेदार आखिर क्यों आंख पर काली पट्टी बांधे हुए हैं इस प्रकार से अनदेखी होती रही तो महामारी का रूप क्या होगा इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा।