राम हरी सिंह/अलीगढ़!! अतर्रा निवासी भगवान सिंह पुत्र जवाहर सिंह 2 नवंबर 1990 को अयोध्या राम मंदिर पर शहीद हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 5 अगस्त 2020 तय किया है। इसी के अनुसार आज दिनांक 28 जुलाई 2020 को विश्व हिंदू परिषद के अलीगढ़ महानगर के अध्यक्ष शेखर शर्मा और उनके साथी गौरव शर्मा, योगेश वार्ष्णेय आदि लोग शहीद भगवान सिंह के घर पहुंचे और उन्होंने बताया कि शहीद भगवान सिंह के आंगन की मिट्टी अयोध्या जाएगी। इस मौके पर शहीद भगवान सिंह के परिवारी जन मां शशिकौर देवी, भाई नेपाल सिंह व भतीजे हरिओम सिंह अनुज बंटी पवन मौजूद रहे।