जोगिंद्र सिंह/करनाल!! जिला करनाल (तहसील घरौंडा) कस्बे के बरसत व फरीदपुर गांव में एक महिला सहित 2 लोगो की कोरोना की पुष्टि हुई है। इन दोनो का कोरोना टेस्ट पानीपत अस्पताल में हुआ था। महिला को खांसी जुकाम की शिकायत थी, जबकि पुरुष पानीपत के पी०एन०बी० में ड्राइवर का कार्य करता है। संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वस्थ्य अधिकारियो ने बरसत व फरीदपुर में दोनों घरो को कॉन्टेन्टमेंट जॉन में शामिल कर दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को भी घर में ही कोरंटाइन कर दिया है। दोनो पीड़ितों को करनाल भिजवा दिया है।