ओम प्रकाश कुमार/कुशीनगर!! हनुमानगंज थाना में छितौनी कस्बा पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजाराम यादव के स्थानान्तरण होने पर छितौनी बाज़ार के मित्र सेवा ट्रस्ट के लोगों ने शाल व माला पहनाकर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई की। जिस दौरान ट्रस्ट के प्रवक्ता संदीप कुशवाहा ने कहा कि राजाराम यादव का कार्यपद्धति छितौनी के लोगों के लिए अच्छा रहा है। वह व्यापारियों व ग्रामीणों व पीड़ितो से सामान व्यवहार के साथ निस्तारण कराने में प्रयासरत रहते थे। इनके कार्य पद्धति को हमेशा याद किया जायेगा। साथ साथ गुड्डू गौंड ने राजाराम यादव के कार्य की तारीफ की। इस दौरान महेश जायसवाल, दिलशाद आलम, फिरोज लारी, राजेन्द्र, विश्वनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।