दिलीप वर्मा/बड़वानी!! दिल्ली क्राइम के सदस्य करण कुशवाहा ने बताया कि राजपुर नगर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की कार्य प्रणाली में तब्दीली करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए कहा-राजपुर नगर में जनता की लापरवाही से लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है जो कोरोना मरीज हैं उन्हें जामली आइसोलेशन वार्ड भेजा जाता है और बिना जांच के कि वह पॉजिटिव है या नेगेटिव होम आइसोलेशन पर रहने का कहा कर छोड़ दिया जाता है और कंटेंटमेंट क्षेत्र में सभी आइसोलेशन पर होते हैं बावजूद बाजार में उन व्यापारियों द्वारा दुकानें खोली जा रही है ऐसे सभी व्यापारियों को रोका जाए तथा कोरोना संदिग्ध के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी होम आइसोलेशन पर रहे नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर 188 मे कार्यवाही की जाए और उनके घरों पर होम क्वॉरेंटाइन का स्टीकर या बैनर लगाया जाए। बड़े-बड़े व्यापारी प्रबुद्ध जन संदिग्ध होने पर नजदीकी स्वास्थ्य विभाग से अपनी जांच नहीं करवाते हैं और अपने संक्रमित होने पर भी दूसरों के संपर्क में निसंकोच आते हैं उन्हें रोका जाए। राजपुर नगर में कई घर छोटे हैं जहां वह होम क्वॉरेंटाइन नहीं हो सकते ,उन्हें पूर्व में निर्धारित रोशेश्वर धाम के सामने आई टी आई भवन में क्वारन्टीन किया जाए और जो क्षेत्र कंटेंटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत आता हो वहां एक कर्मचारी तैनात किया जाए जो अति आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा सके और नगर वासियों की अंत में यही मांग है कि नगर परिषद राजपुर द्वारा सामाजिक दूरी, मास्क, साबुन या सेनेटाइजर ओर लॉक डाउन का पालन किया जाए ऐसा प्रचार प्रसार एक जागरूकता रथ द्वारा किया जाए।
