संजय वर्मा/नवादा!! बैंक ऑफ इंडिया हिसुआ शाखा परिसर से चोर गिरोह के सदस्य ने मंगलवार दोपहर 12 बजे लाल एवं ब्लैक रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका नम्बर BR 27 B- 0322 को लेकर चलता बना। बताया जाता हैं कि बृजनंदन प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार, ग्राम खैराती बिगहा निवासी हिसुआ स्टेट बैंक में पैसा जमा करने के लिए बैंक के अंदर गया। पैसा जमा करके बैंक से बाहर आया तो देखा कि हमारा मोटरसाइकिल नहीं है। तो बहुत खोज बिन करने के बाद पता नहीं चला। कब हिसुआ थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
