अभिषेक मिश्र/अहमदाबाद!! भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद गुजरात में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच गुजरात के सूरत जिले के कोविड अस्पताल की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने बदहाली के हालातों को सबके सामने ला दिया है। सूरत महानगर पालिका द्वारा संचालित स्मीमेर अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे एक मरीज का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मरीज कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसे वहां से बाहर निकालो वरना वो मर जाएगा। मरीज का नाम हंसमुख वाघमसी है और वह अस्पताल में ऑक्सीजन पर हैं। वायरल वीडियो में मरीज रोते हुए कह रहा है, ‘मैं स्मीमेर अस्पताल में हूं। यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल को जानकारी देने पर वो अच्छे फोटो और वीडियो निकाल कर चले जाते हैं और अच्छे प्रलोभन दिए जाते हैं। मेरा 3-4 दिन से लगातार खराब कंडीशन में इलाज चल रहा है। मेरी कोई देखभाल नहीं कर रहा है। आश्वासन दे-दे कर चले जाते हैं। जल्दी से जल्दी मुझे यहां से निकालो, वरना मैं मर जाऊंगा। मेरी दोनों हाथ जोड़ कर विनती है।