संवाददाता-राजेंद्र राठी/रियांबड़ी!! रियांबड़ी कस्बे में मंदिरों में चोरों ने किया हाथ साफ मेला मैदान स्थित शिव बगीची खंडेश्वर जी महाराज शिवालय व बायासा मंदिर हॉस्पिटल मेन रोड स्थित दोनों मंदिरों में गत 26-7-2020 रविवार की रात्रि 2.00 बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर गेट के ताले तोड़ अंदर रखे दानपात्र चुरा ले गए। जिसमें मैं मठ के महाराज व बायोसा मंदिर के अध्यक्ष द्वारा जानकारी के अनुसार हजारों रुपयों पर हाथ साफ किया गया। इस दरमियान रात्रि शिव बगीची हरीश गिरी महाराज रात्रि लघु संज्ञा के लिए उठने पर पता चला की मेन गेट का ताला टूटा वदान पात्र चोरी होना पाया गया। जिसकी जानकारी वहां के भक्त संजय सैनी ने मीडिया कर्मियों को बताया। इसी दौरान चिरंजी लाल तातेड़ जब सुबह अपनी दुकान पहुंचे तो बायासा मंदिर के अज्ञात चोरों ने 26 जुलाई रविवार रात्रि ताले तोड़ने की सूचना कमेटी के अध्यक्ष अन्नाराम पवार को जानकारी दी गई। तत्पश्चात पत्रकारों ने पादु कला नरोत्तम सिंह को घटना की जानकारी देने पर रिया बड़ी चौकी प्रभारी रामचंद्र एसआई रामजीलाल कमल किशोर अकरम खान स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी के अनुसार रिपोर्ट व मैप बनाकर बायासा मंदिर के पास भाग्य लक्ष्मी मार्केट के सीसीटीवी कैमरे में मिली फुटेज के अनुसार तीनों चोरों की जांच पड़ताल की जा रही है। आए दिन धार्मिक स्थलों मैं कुछ दिन पहले 12 जुलाई को आसन देवस्थान चोरी हुए दानपात्र अभी तक पुलिस के हथ नहीं चढ़ा मुलजिम ऐसे में धार्मिक स्थानों पर चोरियों की वारदात बढ़ते ग्रामीणों में भारी रोष व्यक्त करते हुए। जल्द से जल्द चोरियों की वारदातों को खोलने का आग्रह किया गया।
