वाहिद अली/कलान/शाहजहाँपुर!! एक तरफ पुलिस प्रशासन लॉक डाउन को लेकर सख्त, दूसरी तरफ परौर थाने में तैनात एस ओ तेजपाल लोगों को करवा रहे जलाभिषेक। पटना देवकली मैं सोमवार को पुलिस प्रशासन ने कड़ाई से सोशल डिस्टेंस व जरा अभिषेक करने पर पाबंदी लगाई थी। लेकिन पुलिस की ड्यूटी कही भी लगा दी जाए वह अपने खाने पीने की जुगाड़ कर ही लेती है। चौका देने वाला मामला कलान थाना क्षेत्र के पौराणिक पटना देव कली शिव मंदिर पर देखने को मिला है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन ने सार्वजनिक उत्सवों और मेले के आयोजनों पर रोक लगा दी है। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने परौर थाने के एसओ तेजपाल सिंह की ड्यूटी पटना देवकली शिव मंदिर पर लगाई है। पटना देव कली शिव मंदिर के मुख्य द्वार से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बैठे एसओ तेजपाल सिंह मंदिर में जलाभिषेक करने आने वाले श्राद्धालुओं को लौटा रहे थे तो वही मंदिर के पीछे तैनात एसओ के सिपहसालार श्राद्धालुओं से चढ़ावा लेकर जलाभिषेक करवा रहे थे। मीडिया कर्मियों ने कैमरे में की कैद पुलिस वालों की काली करतूत। कई लोगों के विरोध करने पर एसओ ने श्राद्धालुओं से अभद्रता कर पिछले दरवाजे से हो रहे जलाभिषेक को बंद करवाकर अपनी स्तिथि साफ की।
