अमन वर्मा/खरगोन!! यातायात पुलिस ने चैकिंग के दौरान शनिवार रात को चावल से भरा ट्रक पकड़ा है। उसमें छह लाख रुपए का चावल था। धामनोद से नागपुर ले जा रहे थे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन दुकान का चावल होने की आशंका में पंचनामा बनाकर ट्रक व चावल जब्त किया है। दोनों की कीमत करीब 18 लाख रुपए हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अधिकारी लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे यातायात पुलिस ने राशन दुकान के चावल से भरे ट्रक (एमएच 18बीए-0204) की सूचना। इसके बाद टीम पहुंची। टीम ने पंचनामा बनाया। चालक विक्की से पूछताछ की तो उसने ट्रक मालिक भरत यादव टेमा का नाम बताया। जबकि चावल धामनोद क्षेत्र से नागपुर ले जाया जाना बताया। विक्की ने कहा कि चावल वाले व्यापारी का नाम पता नहीं है। अफसरों ने बताया कि ट्रक में करीब 254 क्विंटल चावल भरा है। चावल राशन दुकानों जैसा ही लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल वेयर हाउस में चावल रखा है। जबकि ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया है। बिल्टी व तोल पत्रक की जांच कर रहे हैं।