अविनाश पटेल/धार!! ग्राम पंचायत सुनद्रेल के ग्राम बगड़ीपूरा के मुक्तिधाम में सोमवार सुबह 9 बजे पौधा रोपण का कार्य किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत सुंदरेल की सरपंच बसंती बाई खेमा, उपसरपंच रमेशचंद्र वर्मा भा ज पा जिला उपाध्यक्ष गोपाल सोलंकी, जिला कृषि समिति अध्यक्ष विष्णु मालाधारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण मालवीया, भा ज पा मंडल अध्यक्ष कमल मानवे, धामनोद मंडल अध्यक्ष सतीश चौधरी, गुजरी बग्वानीय मंडल अध्यक्ष करण काहीर, बगड़ीपुरा और सुंदरेल के छोटे बच्चो, बुजुर्गो, युवा, महिलाये, सम्मिलित हुई। समस्त ग्रामवासियों से निवेदन है मुक्तिधाम पौधरोपण में सहयोग प्रधान करे।