इन्द्रमणी मंडल/रायपुर/छत्तीसगढ़!! प्रदेश में रविवार की देर शाम तक 305 नए कोरोना संक्रमित मिले। 261 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7489 हो चुकी है। अब तक राज्य में 4944 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। रविवार को 4 लोगों की मौत दर्ज की गई, इन्हें मिलाकर कुल 43 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रविवार को रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 5, मुंगेली, सुरजपुर, कवर्धा से 2-2, बालोद, बेमेतरा, महासमुंद, सरगुजा, कोरिया, दंतेवाडा से 1-1 संंक्रमित मिले हैं। बढ़ते संक्रमण की वजह से रायगढ़ के कलेक्टर ने 30 दिनों तक बाहरी राज्यों के श्रमिकों के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है। पिछले दिनों कारखानों में बाहर से आकर काम कर रहे श्रमिक संक्रमित मिले, कारखानों को सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार और रविवार के 24 घंटे के वक्त को मिलाकर कुल 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो दिन पुराने मामले भी हैं, उनकी मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रायपुर की 46 साल की महिला को सांस लेने की तकलीफ थी इनकी मौत हो गई। बलौदाबाजार से 38 साल की महिला 14 जुलाई को पेशाब और सांस की तकलीफ में अस्पताल लाई गई। 24 जुलाई को इनकी मौत हुई, इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूरजपुर में 20 साल के युवक को सांस लेेने में तकलीफ हुई। इसे इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, तब ही इसकी मौत हो गई। दुर्ग के 72 साल के बुजुर्ग की भी सांस लेने में तकलीफ के साथ मौत हो गई। यह भी कोविड-19 पॉजिटिव थे।
