शिवम बाजपाई/रायबरेली!! दिनांक 25 जुलाई 2020 को लगभग सांय 4 बजे ब्रज किशोर तिवारी पुत्र स्व० राम विलास तिवारी को कल्लू पुत्र राम आसरे पासी निवासी पूरे लाल साहब का पुरवा मजरे गहरी थाना खीरों जनपद रायबरेली हांथों में कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए घूम रहा था और जोर जोर से चिल्ला रहा था कि इनको जान से मार डालेंगे किन्तु उस समय ब्रज किशोर तिवारी के ना मिलने पर कल्लू पासी वापस चला गया. लेकिन इसके बाद पुनः रात्रि 9:30 बजे कल्लू, हड़िया तथा रवि पुत्र स्व.रामआसरे तीनों कुल्हाड़ी तथा धारदार हथियार लेकर बृजकिशोर की दुकान में आकर गाली देकर जान से मारने के लिए कह रहे थे तभी प्रशांत शुक्ला भी अपनी दुकान देखने रात्रि में लगभग 9 बजे गया था,उसी बीच कल्लू,हडिया व रवि पुत्र स्व.रामआसरे को समझाने का प्रयास किया तो उतने में ही इन तीनों ने प्रशांत के ऊपर कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया!जिससे प्रशांत जमीन पर गिर गया! लोगों द्वारा सूचना मिलने पर सोनू पाल और विनय तिवारी वहां पहुंच कर घायल युवक प्रशांत को आनन फानन में लालगंज सीएचसी ले गए!डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान युवक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया!वहीं लोगों ने बताया कि कल्लू पासी पर कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं जिसमे गैंगस्टर का भी मामला खीरों थाना में दर्ज है! वहीं थाना खीरों में पीड़ित प्रशांत द्वारा नामजद तहरीर देने पर खीरों थाना प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी!
