गुलशेर खान/आगरा!! आगरा दबंगों की दबंगई आई सामने आगरा में अपराध चरम पर, दबंगों ने युवक के घर पर बोला हमला, पहले मारपीट की उसके बाद युवक को चाकू मारा चाकू लगने के बाद युवक हुआ लहूलुहान, मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी का है, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एक अपराधी को लिया हिरासत में जिसका नाम विष्णु बताया जा रहा है घटनास्थल से चाकू बरामद किया गया। पुलिस जांच म जुटी हुई है इसके पीछे का राज पता किया जा रहा है।