अजय कुमार पासवान/दरभंगा!! दिनांक 25/07/2020 दिन शनिवार को दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा (प्रेस) के अखबार की जानकारी देने के लिए दिल्ली क्राइम प्रेस फरीदाबाद टीम के अग्रणी लीडर एरिया एडवाइजर-विजय कुमार भारती, मुन्ना, गणेश राम, विजय कुमार पंडित आदि ने थाना घनश्यामपुर के थाना प्रभारी-गोबिंद प्रसाद व महिला पुलिस कर्मचारियों से मुलाकात करके दिल्ली क्राइम प्रेस के कार्ये एवं उद्देश्य के बारे मे जानकारी दी तथा समाज सेवा में सहभागिता निभाने की तत्परता भी दिखाई। बिहार पुलिस ने प्रेस टीम के कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अखबार में प्रकाशित समाज सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अखबार की प्रति लेकर प्रचार प्रसार किया तथा प्रेस टीम के सदस्यों का मनोबल प्रोत्साहित किया।
