शाहिद उस्मान अन्सारी ठाणे जिला, भिवंडी शहर में कोरोना विषाणू वायरस तेजी से फैल चुका था आपने और आपके साथियों ने मिलकर जब शहर में (LOCKDOWN) लगा हुवा था, तभी आप लोगों ने जरुरतमंद लोगों को खाना बनाकर कई हजारो (PACKETS) बनाकर (आसरा ट्रस्ट) संस्था के साथ मिलकर लोगों तक पहुंचाया और आपने कई लोगों को मेडिकल सेवाएं भी दीं। दवाएं फ्री मे बाटी। कई पेशेंट को अस्पताल मे भर्ती करवाया, इस सरहनीय कार्य के लिए आपको CERTIFICATE OF APPRECIATION का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
