प्रेम कुमार/कुशीनगर!! सेवरही थाना के ग्राम जगदीशपुर के टोला बिन टोली मे शनिवार 25/07/2020 रात मे मजदूरी कर घर वापस आ रहे मुसाफिर निषाद की नाव पलटने से डूब कर मौत हो गई।रोज की बात मुसाफिर अपने काम की तलाश में कुशीनगर आया जाया करता था और मजदूरी कर नाव से घर वापस चला जाता था लेकिन 25/ 8 /2020 को काम कर वापस आते समय मुसाफिरनिषाद पुत्र सीताराम निषाद तमकुहीरोड से मजदूरी करके घर जा रहा था गौरी घाट नदी मे अकेले रात मे नाव से पार कर रहा था कि अचानक नाव पलट गई और नाव पलटने से उसकी मौत हो गई 26/07/2020 रविवार को गाँव के लोगो ने लास को नदी मे तैरते देखा तो थाना सेवरही सुचना देने पर पुलिस आई लास को देखी और पोस्मार्डम ले गई।
