पत्रकार-मदन कुमार!! हरियाणा के गांव देवसर मे हर शनिवार की तरह इस शनिवार भी युवा साथियों की दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई और वहां के सभी युवा साथियों ने बहुत जबरदस्त जोश दिखाया और इसमें भाग लेने वाले सभी युवा साथियों को ईनाम में फ्रूट्स वितरित किया गया इसके लिए संजय देवसरिया भावी सरपंच देवसर और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच अखिल कुमार का आभार व्यक्त करते है, स्टेडियम में दृश्य देखने लायक था जो कि युवा साथियों से भरा हुआ था, संजय भावी सरपंच और कंवर पल पुजारी एवं प्रदीप एडवोकेट भावी सरपंच और घनश्याम, गड़सी ये सभी गांव के समाज सुधारक है जिन्हे पूरा गांव इनके नाम से जानता है। अखिल कुमार इंटरनैशनल बॉक्सिंग कोच होने के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज बॉक्सिंग अखिल की बॉक्सिंग एकेडमी चलाते है और अखिल कुमार गुड़गाव और दिल्ली में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण देते है गुड़गांव मे अखिल कुमार बॉक्सिंग क्लब और बलैंस फिटनेस लॉन्च और सेहत वर्ल्ड मैं बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देते है आज उन सब के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई। भविष्य मे भी देवसर गाँव ऐसे ही गुवा प्रतिभाओ को निखरता रहे यही आशा है।
