पत्रकार-मदन कुमार/द्वारका/दिल्ली!! पालम/नई दिल्ली में श्रद्धा देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 11 साल की बच्ची जिसका नाम पूजा शर्मा है। पूजा शर्मा ब्लड कैंसर से पीड़ित है जो इस समय सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती है डाक्टरी रिपोर्ट्स से पता चला है कि पूजा शर्मा की ब्लड प्लेटलेट्स धीरे-धीरे कम होती जा रही है और डॉक्टर्स ने बताया कि अगर ये दवाईयो से ठीक नहीं होती तो इसका ऑपरेशन करना पढ़ सकता है पूजा के पिता दारा शर्मा मजदूरी का काम करते हैं। जो लॉकडॉउन में 5 महीने से घर बैठे है ऐसे में ऑपरेशन के लिए पैसे जुटाना उनके लिए मुश्किल है। आप सभी लोगो से मेरी विनती है कि आप पूजा शर्मा की मदद करी कुछ डोनेशन देकर जिससे 11 साल की मासूम सी जिंदगी बचाई जा सके। डोनेशन के लिए आप इनके खाते और गूगल पे से भुगतान कर सकते है-
पेटीएम नंबर-8750043458
गूगल पे-8750043458
