रामहरी सिंह/अलीगढ़!! नगला जुझार मे भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने अलीगढ़ युवा मंडल महासचिव अविजीत चौधरी के नेतृत्व में घर-घर जाकर किसान फसल बीमा के विषय में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिन किसान भाइयों को फसल बीमा नहीं चाहिए। वह बैंक में जाकर एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा दें। कि हमें किसान फसल बीमा की आवश्यकता नहीं। क्योंकि बैंक हर बार फसल बीमा काटती हैं किंतु उसका किसान को कोई फायदा नहीं होता। बारिश अथवा ओलावृष्टि के कारण फसल बर्बाद होने पर किसान को बीमा नहीं मिल पाता हैं। बैंकों में यदि कोई दलाल गुमराह करता है। तो उसकी बातों में ना आएं और उसकी शिकायत बैंक मैनेजर से करें। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, अंकित चौधरी, गुड्डा चौधरी, मुंशी सिंह, ढालू चौधरी, राजवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
