रामहरी सिंह/अलीगढ़!! कोरोना जैसी महामारी के चलते सभी गांवो में दो बार राशन का वितरण चल रहा है। ऐसे में हर डीलर के लिए दो बार सरकारी राशन बांटना एक मुश्किल का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भी गहलऊ के डीलर गंगाधर सिंह ने एक मिसाल कायम की है। उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और बिना मास्क के रासन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विशेष जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस भयानक बीमारी को रोकने के लिए साफ-सफाई और सभी लोगों के साबुन से हाथ साफ करना और मुंह पर मास्क लगाना महत्वपूर्ण है। इसका पूरा ध्यान रखते हुए राशन वितरण किया जा रहा है। लोगों का भी कहना है कि डीलर काफी सावधानी के साथ राशन का वितरण कर रहे जो कि आसपास के क्षेत्र में एक मिसाल बना हुआ है। पूरा गांव इनकी प्रशंसा करता है।
