विकास वंशकार/ग्राम दिनारा!! सम्पूर्ण भारत मे पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पत्रकारों के लिए कोई सुरक्षा कानून नही वनाया गया है, इसलिय पत्रकार अत्याचार के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही मामला दिनारा कस्बे के पास दतिया तिराहा, सिकंदरा वेरियल पर देखा गया जहां पर पत्रकारों ने भृष्टाचार की पोल खोलने की कोशिश की तभी चौथे स्तम्भ के साथ वेरियल चेकिंग पुलिस ने अभद्रता दिखाई। यह रहा पूरा मामला- परिवहन चेकपोस्ट सिकंदरा पर देश का चौथा स्तंभ कहीं जाने वाली मीडिया हो रहे भ्रष्टाचार की कवरेज करने के लिए पहुंची तो वहां पर पदस्थ अशोक शर्मा एवं अन्य कर्मचारी द्वारा मीडिया के साथ अभद्रता की और हाथापाई की नौबत आ गई, ट्रक मालिक एक तो डीजल के बढ़ते हुए दामों से परेशान हैं दूसरी तरफ दलाल उनसे 1000 से लेकर पंद्रह सौ 2000 ताकि अवैध वसूली कर रहे हैं इसी बात को आज जब शिवपुरी मीडिया कवरेज करने पहुंची तो देखिए किस तरह से इनकी आवाज को दबाया गया उनके साथ वह सब कुछ हुआ जो संविधान का मजाक बनाने से कम नहीं है यह हमारे मामा की सरकार है इसमें प्रशासन का इतना दबदबा चल रहा है कि जहां गुना में दलितों के साथ किस प्रकार अत्याचार किया गया ऐसे कई उदाहरण हैं जो इस भाजपा के सरकार में आते ही गोरखधंधे कालाबाजारी आदि व्याप्त होने में समय नहीं लगा।
